As the 13th edition of IPL is set to take plavce in UAE. Rohit Sharma-Led Mumbai Indians teams departs for UAE.The cash-rich league will be staged in the UAE from September 19 to November 10 after the disturbing rise in Covid-19 cases in India forced BCCI to look for an alternative venue.
इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2020 के लिए फ्रैंचाइजीज ने यूएई के लिए रवाना होना शुरू कर दिया है। इस साल आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के यूएई पहुंचने के बाद अब मुंबई इंडियंस की टीम भी यूएई के लिए रवाना हो गई है। मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से खिलाड़ियों के रवाना होने की फोटोज शेयर की हैं।
#RohitSharma #SamairaSharma #MumbaiIndians